बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (12/04/2023): बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 04:35 बजे फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना में चार लोगों के हताहत होने की खबर हैं। वहीं इस घटना के बाद स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया है।

आतंकी एंगल पर पंजाब पुलिस के सूत्रों का कहना है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में कोई आतंकी एंगल नहीं है। बठिंडा में आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। करीब दो दिन पहले 28 कारतूस वाली एक इंसास राइफल गायब हो गई थी। इस घटना के पीछे सेना के कुछ जवान हो सकते हैं।।