कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड बढ़ाने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बोले- फैसले का स्वागत करता हूं

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 मार्च 2024): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की हिरासत खत्म होने पर आज यानी गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इस पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करता हूं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “जांच एजेंसी अपना काम कर रही है, मुझे लगता है कि हमें उन्हें अपना काम करने देना चाहिए। जब चीजें अदालत में आएंगी तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं।”

तो वहीं बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि “बार-बार सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल की जमानतें ख़ारिज हो रही हैं, सबूत हैं तभी रद्द हो रही हैं। जो गुनाह किया है उसे स्वीकार कीजिए कोर्ट का समय बर्बाद मत कीजिए।”

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च 2024 को उनके आवास से 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।