राहुल गांधी की ‘शक्ति’ वाले बयान पर प्रमोद कृष्णम बोले- उनके साथ कुछ लोग है, जो उन्हें बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 मार्च 2024): कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘शक्ति’ वाले बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ कुछ लोग है, जो उन्हें बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि “राहुल गांधी को खुद नहीं पता कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं, उन्हें यह भी नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं, वह बस कहते हैं। राहुल गांधी को नहीं पता कि ‘शक्ति’ और ‘भक्ति’ क्या है। उनके साथ कुछ लोग हैं जो उन्हें बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। वे उन्हें एक कागज का टुकड़ा देते हैं और वह उसे पढ़ते रहते हैं।”

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि “राहुल गांधी को खुद सोचने की जरूरत है कि वह ये बातें क्यों कह रहे हैं और इसका मतलब क्या है? उन्हें सोचने की जरूरत है और उन्हें खुद को साफ करने की जरूरत है कि क्या वह हिंदू धर्म के खिलाफ हैं या बीजेपी के खिलाफ हैं?”

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल रविवार को मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित एक रैली में कहा था कि “हिंदू धर्म में एक शब्द है ‘शक्ति’। हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं। सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है। राजा की आत्मा ईवीएम में है। यह सच है। राजा की आत्मा ईवीएम और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग में है।”

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।