कांग्रेस पार्टी से आचार्य प्रमोद कृष्णम के निकाले जाने पर कवि डॉ कुमार विश्वास ने कसा तंज

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 जनवरी 2024): कांग्रेस पार्टी द्वारा राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराने के खिलाफ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुखरता पूर्वक अपनी बात कही, और अब उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। प्रमोद कृष्णम पर पार्टी विरोधी टिप्पणी के लिए ये कार्रवाई की गई है। निष्कासन के बाद अब प्रमोद कृष्णम का पहला बयान सामने आया है। प्रमोद कृष्णम ने अपने एक्स हैंडल पर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता।

कवि कुमार विश्वास ने भी कसा तंज

आचार्य प्रमोद कृष्णम के पोस्ट के बाद कवि डॉ कुमार विश्वास ने भी तंज कसते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने एक पोस्ट में तुलसीदास की पंक्तियां लिखते हुए कांग्रेस को राम को प्यार ना करने वाला बताया।

डॉ कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “जाके प्रिय न राम-बदैही।
तजिये ताहि कोटि बैरी सम, जद्यपि परम सनेही॥
तज्यो पिता प्रहलाद, बिभीषन बंधु, भरत महतारी।
बलि गुरु तज्यो कंत ब्रज-बनितन्हि, भये मुद-मंगलकारी॥”

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।