गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पहनी खास पगड़ी, जानें क्या है खासियत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (26 जनवरी 2024): देश आज अपना 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। वह आज सुबह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक गए, जहां उन्होंने देश के लिए जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लुक की काफी चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के मौके पर खास ‘पगड़ी’ पहने हुए नजर आए। इस पर सबकी निगाहें टिकी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो पगड़ी पहनी है, वह लाल, पीला और गुलाबी रंग का है, इसके पीछे नीला रंग है, इसे बांधनी प्रिंट कहा जाता है, जो कि राजस्थान में काफी लोकप्रिय है।प्रधानमंत्री इस खास प्रिंट वाली पगड़ी में खूब जंच रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पगड़ी लुक को सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ कंप्लीट किया है। उनके कुर्ते और पायजामा का रंग सफेद है और उसके ऊपर उन्होंने ब्राउन रंग का जैकेट पहना है।