टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 दिसंबर 2023): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज गुरूवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ दिल्ली के प्रमुख परिवहन केंद्रों- सराय काले खां और आनंद विहार में आरआरटीएस परियोजना स्थलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति और चल रहे कार्यों में आने वाली चुनौतियों का जायजा लिया। इस बात की जानकारी उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक्स पर तस्वीरें साझा करके दी है।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि “परियोजना के शेष हिस्से पर काम में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने और सभी भूमि संबंधी मुद्दों और अन्य भौतिक बाधाओं को हल करने का निर्देश दिया है। एनसीआरटीसी अधिकारियों को परियोजना के समयबद्ध कार्यान्वयन में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।”
साथ ही उपराज्यपाल ने बताया कि “साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल का सफर भी किया। प्रधानमंत्री के गतिशक्ति के दृष्टिकोण के अनुरूप, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और विश्व स्तरीय सार्वजनिक सुविधाएं तेज, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल कनेक्टिविटी प्रदान करने में काफी मदद करेंगी।”