दिल्ली में रंग धनक के कवयित्री सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन, निःशुल्क उठा सकते हैं आनंद

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 दिसंबर 2023): दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग द्वारा रंग धनक के कवयित्री सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 दिसंबर से शुरू होगा, जो 26 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में शाम 4:00 बजे की जाएगी। आप इस कार्यक्रम का निःशुल्क आनंद ले सकते हैं।

24 दिसंबर के कार्यक्रम में कवयित्री सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉ. कीर्ति काले, मुमताज नसीम, रश्मि शाक्य, वंदना विशेष, मनीषा शुक्ला, गौरी मिश्रा, ज्योति त्रिपाठी, श्यामा सिंह सबा, सलमा शाहीन, डॉ. नसीमा निशा, अना देहलवी, नंदिनी आज़मी और ईशा नाज़ शामिल होंगे।

25 दिसंबर को शाम 5.00 बजे लोक-संगीत और शाम 6.00 बजे तत्वा बैण्ड आयोजित किया जाएगा। तो वहीं 26 दिसंबर को शाम 4.00 बजे शाम-ए-गजल, शाम 5.30 बजे सूफी महफिल रंग बैण्ड, और शाम 7.00 बजे कव्वाली आयोजित किया जाएगा।