कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 39.50 रुपये की कटौती, दिल्ली में क्या है कीमत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 दिसंबर 2023): केंद्र सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती करके क्रिसमस और नए साल का तोहफा दिया है। तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है। तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 39.50 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से कटौती की है। वहीं नई कीमतें आज से लागू हो गई। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस कटौती के बाद कमर्शियल एलपीजी की कीमत अब दिल्ली में 1,757 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर होगी, जो पहले 1,796.50 रुपये थी। मुंबई में अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,710 रुपये में मिलेगा। तो वहीं कोलकाता में 1,868.50 रुपये और चेन्नई में 1,929 रुपये में मिलेगा।

बता दें कि इससे पहले कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में एक दिसंबर को बढ़ोतरी की गई थी। तो वहीं, 16 नवंबर को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी।।