टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (22 दिसंबर 2023): केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज शुक्रवार को नई दिल्ली लोक सभा के इंदरपुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत महिलाओं के बीच मुफ्त गैस सिलेंडर, चूल्हा एवं रेगुलेटर वितरित की। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को एक्स पर इससे संबंधित तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी है।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एक्स पर कहा कि “केवल ‘उज्ज्वला गैस’ ही नहीं, अच्छे जीवन की ज्योति। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नई दिल्ली लोक सभा के इंदरपुरी में प्रधानमंत्री मोदी जी की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत अपने क्षेत्र की बहनों को मुफ्त गैस सिलेंडर, चूल्हा एवं रेगुलेटर वितरित किए।”
मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा कि “पिछले 9 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने करोड़ों घरों को धुआं-मुक्त कर महिलाओं को स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान किया है।”