दिल्ली की वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार! कई इलाकों का AQI 300 के पार

Air Pollution

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 दिसंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु की गुणवत्ता आज मंगलवार को भी बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ स्तर पर है। सीपीसीबी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8 बजे आरके पुरम इलाके में AQI 356 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में है। तो वहीं आनंद विहार में AQI 365 और आईटीओ में 335 दर्ज किया गया है।

इससे पहले सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया था। तो वहीं रविवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया था। अगर पिछले कुछ हफ्तों की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ के बीच देखी जा रही है।

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।।