टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (12 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को सातवां दिन है, जो 22 दिसंबर तक चलने वाला है। शीतकालीन सत्र के सातवें दिन केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल राज्यसभा में मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यकाल की अवधि से जुड़ा विधेयक पेश करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने को संवैधानिक रूप से वैध ठहराने पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि “मुझे नहीं पता कि उनके (बीजेपी) के मन में पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ इतना जहर क्यों है। नेहरू जिम्मेदार नहीं हैं। जब यह अनुच्छेद (370) लाया गया था, तब सरदार पटेल यहां थे और पंडित नेहरू अमेरिका में थे। हम चाहते हैं कि कश्मीर में चुनाव हों, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सितंबर तक का समय दिया।”
बता दें कि शीतकालीन सत्र के छठे दिन यानी सोमवार को जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 राज्यसभा में पारित किए गए हैं। दोनों विधेयक पिछले सप्ताह लोकसभा से पारित हो गए थे।