टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (11 दिसंबर 2023): आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आज सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह न्यायिक हिरासत 21 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को विशेषाधिकार मामलों के उल्लंघन के मामले में अपनी दलीलें दाखिल करने के लिए संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होने की अनुमति दे दी है। समिति ने उन्हें 5 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया था लेकिन उन्हें 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें अपने सहयोगियों, अपने समर्थकों और मीडियाकर्मियों से मिलने की इजाजत नहीं होगी।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 4 अक्टूबर को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने आप सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की और लंबी पूछताछ भी की थी। उसके बाद से वह प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं।