टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 दिसंबर 2023): कारगिल युद्ध में ऐतिहासिक सैन्य जीत की स्मृति में भारतीय सेना ने आज रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ‘ऑनर रन – इंडियन आर्मी वेटरन्स हाफ मैराथन’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने भाग लिया। उपराज्यपाल ने इस दौड़ में शामिल सभी विजेताओं और भारतीय सेना को बधाई दी है।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इससे संबंधित तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, “जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूरे होने पर हुई दौड़ के सभी विजेताओं को मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं। इन विजेताओं में 2 वर्ष से लेकर 83 वर्ष की आयु के प्रतिभागी शामिल थे। मैं इस आयोजन के लिए भारतीय सेना को भी बधाई देता हूं।”
बता दें कि यह कार्यक्रम ‘ऑनर रन’ थीम के तहत आयोजित किया गया था और इसका उद्देश्य भारतीय सेना, दिग्गजों और जनता, विशेषकर युवाओं के बीच संबंधों को मजबूत करना था।