आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने फिर दिया विवादित बयान, भाजपा सांसद ने साधा निशाना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 दिसंबर 2023): आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने एक बार फिर ‘सनातन विरोधी’ बयान दिया है, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने एक्स पर आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम का सनातन विरोधी वाला वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने एक्स पर कहा है कि “अरविंद केजरीवाल के MLA का सनातन विरोधी बयान AAP के हिंदू विरोधी मुखौटे का सबूत है। तुष्टिकरण की राजनीति के लिए AAP लगातार हिंदू देवी देवताओं और हमारी आस्था के स्थलों पर चोट कर रही है। आखिर अरविंद केजरीवाल को सनातन धर्म से और भव्य राम मंदिर बनने से इतनी नफरत क्यों है?”

वायरल वीडियो में आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम दलितों को मंदिर ना जाने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि “आप ऐसी चीजों में भरोसा मत करो, जो चीजें आपको नुकसान पहुंचाती हो। एक बात बताइए अगर कहीं मंदिर में जाने से हमारे लोगों (दलितों) की हत्या होती है। अगर मूर्ति छू लेने से हमारे युवाओं की हत्या हो गई हो तो आप ऐसे जगह क्यों जाते हो जहां आपका अपमान हो, जहां आपकी बहन बेटी की इज्जत लूटी जाए जहां आपका कत्ल कर दिया जाए। जहां आपका अपमान हो वहां जाना बंद कर दो।”