टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 नवंबर 2023): उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिल्कयारा की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन बाद मंगलवार रात को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने श्रेय लेते हुए कहा कि “दिल्ली जल बोर्ड के भी कर्मचारी वहां(उत्तरकाशी) गए थे जिन्होंने मैन्युअली सुरंग खोदकर उनकी(श्रमिक) जान बचाई। दिल्ली सरकार को गर्व है कि दिल्ली सरकार इस तरह से उत्तराखंड सरकार की मदद कर पाई।”
केंद्र और उत्तराखंड सरकार पर सवाल उठाते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “बड़ी बात ये है कि ऐसा हादसा दोबारा न हो, इसके लिए केंद्र और उत्तराखंड सरकार क्या करेगी? क्या अब दोबारा से नए मजदूरों को इस तरीके के खतरे में भेजा जाएगा। कल को बहुत बड़ी भी घटना हो सकती है, उसके लिए क्या हो रहा है ये बहुत जरूरी है।”