वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने क्या कहा?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 नवंबर 2023): दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने GRAP-3 हटने के बाद के हालात की समीक्षा करने के लिए पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ आज बुधवार को बैठक की। इस बैठक में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अधिकारी भी शामिल रहे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने GRAP 1 और 2 के तहत उपायों को लागू करने का आदेश दिया है।

बैठक के बाद वायु प्रदूषण की स्थिति पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगर हवा की गति धीमी पड़ती है तो आगे भी AQI के स्तर में उतार-चढ़ाव हो सकता है। ऐसी स्थिति न पैदा हो इसलिए दिल्ली में पर्यावरण विभाग ने GRAP 1 और 2 के तहत उपायों को लागू करने का आदेश जारी किया है।”

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा कि “13 हॉटस्पॉट्स पर वर्तमान में बरती जा रही सावधानियां जारी रहेंगी। 215 एंटी-स्मॉग गन और 375 वॉटर स्प्रिंकलर का उपयोग जारी रहेगा। निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण उपायों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना है।”