दिल्ली: बारिश से लोगों को प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत! AQI अब भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बरकरार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम में आए इस बदलाव के कारण दिल्लीवालों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन वायु की गुणवत्ता अब भी गंभीर श्रेणी में बरकरार है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। अशोक विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और ITO में 464 दर्ज किया गया है।

वायु प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बारिश की वजह से वायु गुणवत्ता में सुधार दिख रहा है। हमें उम्मीद है कि इसमें और सुधार होगा। साथ ही उन्होंने ऑड-ईवन योजना लागू करने पर कहा कि हम ऑड-ईवन योजना के कार्यान्वयन पर अपना अध्ययन सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेंगे। अगर जरूरत पड़ेगी तो ऑड-ईवन की तरफ बढ़ेंगे।

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।