टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (09 नवंबर 2023): संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा। यह 22 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल 15 बैठकें होंगी। यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एक्स पर लिखा है, “संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी। अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा का इंतजार है।”