दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार, कई इलाकों में AQI 400 के पार

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। इसके वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को भी वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में AQI 432, आर.के. पुरम में 437, पंजाबी बाग में 439 और न्यू मोती बाग में 410 दर्ज़ किया गया है।

दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूल कक्षाओं को 10 नवंबर तक ऑनलाइन आयोजित करने का आदेश दिया है। साथ ही सरकार ने 13 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए ऑड-ईवन लागू करने का ऐलान किया है।

दिल्ली के प्रदूषण पर सुबह में सैर करने वाले राजू कुमार ने कहा कि “प्रदूषण का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इसका असर लोगों पर पड़ रहा है। हमें इस पर ध्यान देना चाहिए कि इसे कैसे नियंत्रित किया जाए।” रमणीक खुल्लर नाम के एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि “सांस लेना मुश्किल हो रहा है। हर कोई परेशान है। सरकार को राजनीति करने की बजाय इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।”

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।