डीयू यूजी में में एडमिशन के लिए आज आखिरी मौका , ऐसे करे आवेदन।

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (24 जुलाई 2023): दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेस में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी सूचना है। डीयू आज यानी 24 जुलाई 2023 के दिन कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) फेज वन के लिए रजिस्ट्रेशन और फेज टू के लिए कॉलेज और कोर्सेस का ऑनलाइन प्रिफरेंस भरने का लिंक बंद कर देगी। आज आवेदन की लास्ट डेट है। अब तक आवेदन न किया हो तो अब कर दें, कहीं ये मौका हाथ से निकल न जाए।

इसके लिए मेरिट लिस्ट की घोषणा 29 जुलाई, 2023 को जारी की जाएगी. प्रेफरेंस चेंज विंडो 29 जुलाई से 30 जुलाई, 2023 तक सक्रिय रहेगी। पहली CSAS अलॉटमेंट लिस्ट 1 अगस्त, 2023 को जारी की जाएगी. उम्मीदवार 1 अगस्त से 4 अगस्त, 2023 तक आवंटित सीटों को स्वीकार कर सकते हैं। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, कॉलेज 1 अगस्त से 5 अगस्त, 2023 तक ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और अनुमोदित कर सकते हैं। ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 6 अगस्त, 2023 तक है।

अभी तक सीएसएएस पोर्टल पर कुल 2,95,343 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से 2,28,288 ने सीएसएएस डीयू आवेदन पत्र 2023 जमा किया जबकि 67,055 ने फॉर्म जमा नहीं किया है। जिन उम्मीदवारों ने डीयू यूजी के पहले चरण के रजिस्ट्रेशन पूरे कर लिए हैं, उन्हें आज डीयू यूजी आवेदन पत्र जमा करना होगा।