उत्तराखंड के चमोली जिले में ट्रांसफार्मर फटने से बड़ा हादसा, 15 की मौत कई घायल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 जुलाई 2023): उत्तराखंड में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। चमोली जिले में अलकनंदा नदी के तट पर ट्रांसफार्मर फटने के कारण करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों की घायल होने की खबर है। वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए चमोली एसपी परमेंद्र दोवल ने बताया कि “चमोली जिले में अलकनंदा नदी के तट पर ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

तो वहीं अब उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेसन ने कहा कि “एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड सहित लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है। जांच चल रही है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि रेलिंग पर करंट था और जांच से आगे की जानकारी सामने आएगी।”