मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए खटखटाया SC का दरवाजा, दिल्ली HC के फैसले को दी चुनौती

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 जुलाई 2023): दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी जमानत के लिए गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, “दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिसमें दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति से संबंधित सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया गया था।”

आपको बता दें आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 9 मार्च को दिल्ली के तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह दोनों ही मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।।