डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग पीजी कोर्स के लिए ऐसे करें आवेदन, जान लें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (02 जुलाई 2023): यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग ने डीयू एसओएल पीजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। वे कैंडिडेट्स जो डीयू के स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग से पीजी करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं एप्लीकेशन लिंक एक्टिव कर दिया गया है. ये भी जान लें कि डीयू एसओएल के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स का सीयूईटी पीजी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना जरूरी नहीं है। एडमिशन आवेदन फॉर्म 2023 भरने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है। दिल्ली विश्वविद्यालय SOL छह PG कार्यक्रम, एमबीए, एमए हिंदी, एमए इतिहास, एमए राजनीति विज्ञान, एमए संस्कृत और एमकॉम कोर्स कराता है।
संस्थान ने कहा कि आवेदक द्वारा दर्ज किया गया नाम और अन्य विवरण कक्षा 10, 12 बोर्ड की मार्कशीट के समान होना चाहिए। इसमें कहा गया है, “आवेदक द्वारा प्रदान किया गया ईमेल पता एक्टिव होना चाहिए और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आवेदक के पास उस तक पहुंच होनी चाहिए।”