दिल्ली की सड़को से जब्त किए जा रहे हैं पुराने वाहन, कहीं आपकी गाड़ी तो इस लिस्ट में नहीं ?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17 जून 2023): दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग उम्र पूरी कर चुकी वाहनों को लेकर अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत परिवहन विभाग अलग-अलग कॉलोनी और मोहल्ले में जाकर उन वाहनों को जब्त कर रही है। इस अभियान के तहत परिवहन विभाग ने अब तक करीब 2,000 ऐसे वाहनों को जब्त कर चुकी है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी है।

दिल्ली सरकार ने उम्र पूरी कर चुके वाहनों को उठाने पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन पिछली 28 मई से यह कार्रवाई फिर से शुरू कर दी है। वहीं अब ये कार्रवाई अभियान बन गई है। इस अभियान में प्रतिदिन सड़कों से 100 से अधिक वाहन जब्त किए जा रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए 15 साल से पुराने पेट्रोल व सीएनजी वाहनों पर और 10 साल से पुराने डीजल वाहनों का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंधित लगाया है।।