आरबीआई के गवर्नर को मिला “गवर्नर ऑफ द ईयर” का अवॉर्ड। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (14 जून 2023): भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास को बुधवार (14 जून) को लंदन में सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2023 में ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान COVID महामारी के दौरान लिए गए फैसलों और मुद्रास्फीति के कुशल प्रबंधन के लिए दिया गया है।

सेंट्रल बैंकिंग एक इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिसर्च जर्नल है। आरबीआई गवर्नर को यह अवॉर्ड इंफ्लेशन मैनेजमेंट, कोविड-19 महामारी और ग्लोबल क्राइसिस के दौरान भारत के बैंकिंग सिस्टम को बेहतरीन तरीके से संभालने के लिए दिया गया है। सेंट्रल बैंकिंग के अनुसार आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने देश में कई अहम सुधार किए हैं और उन्होंने मुश्किल समय में भारत का नेतृत्व किया है। शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और अपने करियर के दौरान तमिलनाडु और केन्द्र सरकार में कई महत्वपूर्ण आर्थिक विशेषज्ञता से जुड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। इसमें आर्थिक मामलों के सचिव, राजस्व सचिव, फर्टिलाइजर्स सचिव के अलावा वह विश्व बैंक, एडीबी, एनडीबी और एआईआईबी में भारत के अल्टरनेट गवर्नर की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय मंचों अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), जी20, ब्रिक्स, सार्क में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है।।