EPCH द्वारा A Symposium on Handicrafts Vision 2030 का भव्य आयोजन। राजस्थान के प्रसिद्ध निर्यातक अनिल पोद्दार ने क्या कहा

टेन न्यूज नेटवर्क

जयपुर (02 जून 2023): EPCH द्वारा “A Symposium on Handicrafts Vision 2030” का भव्य आयोजन आईटीसी राजपुताना जयपुर में हुआ। जिसमें सैकडो दिग्गज निर्यातक एवं कारोबारी शामिल हुए एवं हज़ारों निर्यातकों ने इसे टेन न्यूज़ यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव देखा। विचार मंथन कार्यक्रम में “तीन गुना तीस तक” अर्थात् साल 2030 तक हस्तशिल्प उद्योग को तीन गुना बढ़ाने का लक्ष्य भी रखा गया। 2030 तक हैंडिक्राफ़्ट्स डिज़ाइन , पैकेजिंग और आर्ट में किस तरह के बदलाव आ सकते है , फैशन और लाइफ स्टाइल इंडस्ट्री के ट्रेंड्स किस तरह हैंडिक्राफ़्ट के अंतरराष्ट्रीय मांग को प्रभावित कर सकते है , भारतीय संस्कृति एवं विरासत का भारतीय उत्पादों की मांग पर क्या प्रभाव होगा , फैशन एवं लाइफ स्टाइल में बदलाव , ब्रांडिंग किस तरह करे आदि विषयों पर बहुत ही सार्थक, उपयुक्त एवं बहुआयामी चर्चा हुई ।

राजस्थान के प्रसिद्ध निर्यातक अनिल पोद्दार ने टेन न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह के समारोह सेल्स के निर्यात की लिए बहुत जरूरी होते है । इस कार्यक्रम के दौरान बहुत कुछ जानने का मौका मिला जैसे की हमारे निर्यात के लिए जरूरी चीजे क्या क्या है? जयपुर को हस्तकला का केंद्र बताते हुए उन्होंने कहा कि हम जैसे निर्यातक ही इसे केंद्र बनाते है। कई तरह की हस्तकलाओं का जिक्र करते हुए कहा की फर्नीचर के साथ साथ कपड़े, स्टोन वर्क, मार्वल वर्क ,कारीगरी के साथ और भी कई तरह का काम किया जाता है ।

आगे उन्होंने कहा कि 20 साल पहले और आज में काफी बदलाव आया है। पहले पैकिंग के लिए बब्बल रैपिंग होती थी अब बब्बल हटा कर फोम का इस्तेमाल होता है। अब ग्राहक क्वालिटी देखते है जिसकी वजह से कोस्टिंग काफ़ी बढ़ गई है । हैंडीक्राफ्ट्स के मंहगे होने की बात पर उन्होंने कहा ही सिर्फ महंगे होने से प्रोडक्ट नहीं बढ़ेगा। अगर कॉस्ट बढ़ रहा है तो हमे प्रोडक्शन बढ़ाना पड़ेगा , मार्जिन लिमिटेड करना पड़ेगा।

हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के कार्यक्रम में ईपीसीएच के पूर्व चेयरमैन राजकुमार मल्होत्रा, फैशन डिजाइनर तरुण ताहिलीयानी, फ्लैट वर्ल्ड की निदेशक पूजा रौतेला, सेंट गोबेन के प्लांट मैनेजर टी.के. चक्रबर्ती सहित अलग अलग कंपनियों के सैकड़ो दिग्गज निर्यातक कारोबारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को हज़ारों निर्यातकों ने टेन न्यूज़ इंडिया यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव देखा।।