दिल्लीवालो के लिए जरूरी खबर! डीएमआरसी के काम की वजह से आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन

Traffic Police

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (21/05/2023): दिल्लीवालो के लिए ट्रैफिक को लेकर जरूरी खबर सामने आई है। डीएमआरसी के काम की वजह से आउटर रिंग रोड (कैरिजवे मधुबन से हैदरपुर) पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। इसके चलते लोगों को 5-6 महीनों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी किया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में कहा है, “दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) बाहरी रिंग रोड पर निर्माण कार्य कर रहा है। डीएमआरसी सड़क के मध्य किनारे पर पिलर निर्माण कार्य शुरू करेगी। बाहरी रिंग रोड (मधुबन चौक से हैदरपुर तक कैरिजवे) की एक लेन को सुरक्षा और सुरक्षा के उद्देश्य से बैरिकेड्स से ढक दिया गया है। वर्तमान में, मुख्य सड़क की केवल एक लेन और सर्विस लेन यातायात की आवाजाही के लिए खुली है।”

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में आगे कहा है, “अगले 5-6 महीनों तक बैरिकेडिंग लगी रहेगी और सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।” साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों को सलाह दिया है कि वो अपनी यात्रा के अनुसार योजना बनाएं और अतिरिक्त समय लेकर चलें।