टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (21/05/2023): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच चल रही अधिकारों की लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला आम आदमी पार्टी की सरकार के पक्ष में सुनाया था। वहीं केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक अध्यादेश को लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया है। इस अध्यादेश के आने से सियासत भी तेज हो गई है। इस मामले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बयान सामने आया है।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “यह केजरीवाल की विफल सरकार है। वह भ्रष्टाचार में इतना फंस गया है कि इस देश के इतिहास में पहली बार किसी दिन कोई निर्वाचित मुख्यमंत्री 8-10 दिनों के लिए जेल जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि “समस्या यह है कि इससे ज्यादा असभ्य कोई सीएम नहीं है। आप दिल्ली या एलजी में किसी से भी पूछें, कोई भी उनसे (सीएम) बात करना पसंद नहीं करता क्योंकि वह खराब भाषा का इस्तेमाल करते हैं।”