कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (10/05/2023): कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. जी परमेश्वर समेत कई दिग्गज नेता वोट डाल चुके हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में 9 बजे तक 8.26 फीसद मतदान हुआ है।

बता दें कि कर्नाटक की 224 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। वोटों की गिनती और नतीजे 13 मई को आएंगे।