दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 9 घायल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 मार्च 2024): दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। भीषण हादसे में एक स्कूल वैन और एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में वैन चालक और दो बच्चों की मौत हो गई जबकि वैन मेंं सवार कई अन्य छात्र घायल हो गए। यह पूरा हादसा एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया , हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह करीब 6 बजे एक स्कूल वैन ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में वैन चालक और 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार 9 बच्चे घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी बच्चे अमरोहा से दिल्ली जामिया में परीक्षा देने जा रहे थे। इस वैन में करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे सवार थे।

घायल छात्रों के नाम

•विजय: 12 वर्ष
•रिहान: 12 वर्ष
•मो. उवैस: 13 वर्ष
•अरिश: 12 वर्ष
•उवैस: 12 वर्ष
•अर्श: 12 वर्ष
•फैजान: 12 वर्ष
•कौशेंद्र: 11 वर्ष
•जियान: 10 वर्ष

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।