भाजपा नवीन शाहदरा जिले के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा ने अपनी पूरी टीम घोषणा की घोषणा

भाजपा नवीन शाहदरा जिले के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा ने अपनी पूरी टीम की घोषणा कर दी है । मगर जिले की टीम में सभी समाजो को प्रतिनिधित्व ना मिलने के कारण जिले के कार्यकर्ता दो खेमो में बट गए है नवीन शाहदरा जिले के अंतर्गत आने वाली बाबरपुर , मुस्तफाबाद , रोहताश नगर , सीमापुरी व गोकलपुर विधानसभा पड़ती है यहाँ उत्तराखंडवासी , पंजाबी व मुस्लिम हजारो की तादात में हर विधानसभाओं में हजारो की संख्या में रहते है मगर इन तीनो समाजो में से एक समाज को भी जिलाध्यक्ष प्रवेश शर्मा ने जिले में उचित सम्मान नही दिया।वही रोहताश नगर विधानसभा व वार्ड में 5 पदाधिकारी अपनी टीम में लिए गए है यह खुद जिलाध्यक्ष प्रवेश शर्मा की विधानसभा पड़ती है ।वही बाबरपुर वार्ड व विधानसभा से 5 पदाधिकारियों को टीम में चुना गया है एक ही पोलिंग बूथ से युवा मोर्चा , महिला मोर्चा व किसान मोर्चा को लिया गया है जिले में सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व 9 ब्राह्मण , 6 अनुसूचित जाति , 4 ठाकुर के रूप में दिया गया है इसके अलावा 2 पांचाल , 2 वैश्य ,1 जाट व गुज्जर भी लिया गया है ।मगर
उत्तरांचल , पंजाबी , मुस्लिम मतदाता अच्छी खासी संख्या में होकर भी इन समाज में से कोई भी भाजपा कार्यकर्ता नही लिया गया है । जबकि उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश सहित पंजाब में विधानसभा चुनाव हो रहे है और यहाँ लाखो की संख्या में दिल्ली का प्रवासी समाज ( उत्तराखंडवासी , पंजाबी , मुस्लिम ) वोट ड़ालने या डलवाने अपने राज्यो में जाता है इसके अलावा भाजपा के निर्देश पर यह सभी समाज के कार्यकर्ता इन राज्यो में चुनाव प्रचार में लगे है ।जल्द ही दिल्ली नगर निगम के चुनाव भी दिल्ली में होने वाले है इन समाजो को न लेकर इसका सीधा असर निगम चुनाव में पड़ सकता है ।टीम इस प्रकार है अरुण बंसल , संगीता त्यागी , दर्शन , भारत माहौर , आशीष , रामबीर बैसोया को उपाध्यक्ष , विनोद मास्टर , कर्मवीर चंदेल को महामंत्री , वीरसेन , संध्या दीक्षित , मधु शिशोदिया , पुनीत गोयल , अनिता उज्जलेन , संगीता ढिकोलिया को जिला मंत्री , टी सी शर्मा को कोषाध्यक्ष , बिजेंद्र परिहार को प्रचार , विकास शर्मा , तेजप्रकाश , लक्ष्मी शर्मा को प्रवक्ता से नवाजा गया है वही जितेंद्र कंवर को युवा मोर्चा , कुसुम तोमर को महिला मोर्चा , नितिन शर्मा , मनीराम को अनुसूचित जाति का अध्यक्ष बनाया गया है