टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (15/09/2022): कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने ‘बिजली सब्सिडी’ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। दरअसल कल बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया था, कि 1 अक्टूबर से उन्हीं लोगों को बिजली पर सब्सिडी दिया जाएगा जो आवेदन कर इसकी मांग करेंगे। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कांग्रेस के ट्वीट को रीट्वीट करते केजरीवाल पर निशाना साधा है।
कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा है, “दिल्ली वालों… ‘AAP’ की ‘फ्री बिजली’ तो गई। घूम घूमकर ‘फ्री बिजली-फ्री बिजली’ चिल्लाने वाले ‘छोटे रिचार्ज’ ने नई स्कीम निकाली है। अगर बिजली पर सब्सिडी चाहिए तो फॉर्म भरिए। ये बिजली पर सब्सिडी खत्म करने की शुरुआत है। ध्यान दीजिए।”
तो वहीं कांग्रेस के ट्वीट को रीट्वीट करते अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नक्शे कदम पर चलते हुए अरविंद केजरीवाल। गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का भी कुछ ऐसा ही हाल था।”