टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (24/04/2023): जंतर मंतर पर चार महीने बाद WFI के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ तमाम पहलवानों ने फिर एकबार धरना शुरू कर दिया है। बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और इसे लेकर जनवरी में महिला पहलवानों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था।
जिसके बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे लेकिन अब फिर से पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरना शुरू किया और कहा कि आश्वासन मिलने के बाद भी अभी तक जांच नहीं हुई है। WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के बीच पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है।
इस बीच पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम सारे पहलवान जंतर मंतर पर बैठे रहेंगे। सरकार की तरफ से कोई अगर बात करना चाहता है तो जंतर-मंतर आकर उन्हें बात करना होगा।।