टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (16/04/2023): दिल्ली के आबकारी नीति मामले में CBI मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 1500 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गोपाल राय ने ट्वीट में लिखा है, “अरविंद केजरीवाल जी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 1500 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से 1379 लोगों को अलग-अलग थानों में रखा गया है एवं अन्य लोगों को बसों में घुमाया जा रहा है।”
आपको बता दें कि सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद कजरीवाल को समन जारी किया था।