टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12/04/2023): दिल्ली के सादिक नगर में स्थित ‘द इंडियन स्कूल’ को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में स्कूल को खाली कराया। इस घटना पर अब साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
डीसीपी चंदन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “नवंबर के महीने में भी एक ईमेल आया था लेकिन उसका सर्वर जर्मन से था इसलिए आगे उसका लिंक स्टैबलिश नहीं हो पाया था तो इस बार हम कोशिश कर रहे हैं, हम जांच कर रहे हैं। हमने परिसर की दो राउंड जांच करा दी है अब तीसरा राउंड चल रहा है संभावना है कि ये हॉक्स कॉल है।”
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बताया, “सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने जानकारी दी।”