टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (07/03/2023): दिल्ली में कथित तौर पर हुए शराब घोटाले के बाद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है। लगातार जमानत की कोशिश के बावजूद मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिल रही है और लगातार मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।
इस बीच मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा तंज कसा है। इस पत्र में मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कम पढ़ा लिखा बताया है। सीधे तौर पर मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि “प्रधानमंत्री का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए बेहद ख़तरनाक है। मोदी जी विज्ञान की बातें नहीं समझते, शिक्षा का महत्व नहीं समझते। पिछले कुछ वर्षों में 60,000 स्कूल बंद किए। भारत की तरक़्क़ी के लिए पढ़ा-लिखा PM होना ज़रूरी है।
इसके बाद आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से मनीष सिसोदिया द्वारा लिखे गए लेटर को ट्वीट किया गया है। वहीं अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के द्वारा लिखे गए पत्र को री ट्वीट करते हुए ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।।