‘2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत’: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (21/03/2023): केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यानी सोमवार को बताया कि भारत दुनिया में नागरिक उड्डयन मार्केट में तीसरे नंबर पर है और 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पिछले 6 वर्षों में यात्रियों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। हम दुनिया में नागरिक उड्डयन मार्केट में तीसरे नंबर पर हैं। 2030 तक हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। पिछले 9 साल में हमने देश में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी की है।”

उन्होंने आगे बताया कि “उड़ान प्रोग्राम के तहत हमने आज 74 हवाईअड्डे बनाए हैं और 26 का निर्माण करना बाकी है ताकि 100 का लक्ष्य पूरा किया जा सके। इसके लिए हमने लास्ट माइल्स कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना बनाई है। उड़ान के भीतर यह सुनिश्चित करने के लिए छोटे विमान योजना की शुरुआत की गई है जिससे हम लास्ट माइल्स कनेक्टिविटी को बढ़ा सके।”