प्रगति मैदान में आहार मेले का आयोजन, मीटिंगटन के स्टॉल पर लगी लोगों की भीड़। जानें क्या है खास?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (16/03/2023): दिल्ली की प्रगति मैदान में 14 मार्च से 18 मार्च तक 37वें आहार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार के अलग अलग कंपनियों के तरफ से फूड स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा आहार मेला में रेस्टोरेंट, होटल, हॉस्पिटैलिटी और डेकोरेशन से संबंधित विषय का भी स्टॉल लगाया गया है। इस मेले में 18 देशों की प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।

आहार मेले को दौरान टेन न्यूज ने फूड कंपनी मीटिंग्टन द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल का दौरा किया। इस दौरान मीटिंग्टन की फाउंडिंग पार्टनर नीता मल्लिक ने बताया कि मीटिंग्टन और ग्रैब ए ग्रीन द्वारा मुगलई और इंडियन फ्लेवर को नए हेल्दी टेस्ट के साथ आहार मेले में पेश किया गया है।

मीटिंग्टन द्वारा कबाब और टिक्का की वेज और नॉन वेज खाने के शौकीन लोगो के लिए एक विस्तृत और लैविश रेंज लॉन्च की गई जो रेडी टू कुक रेंज थी और फ्रोजन फूड रेंज थी। इस पूरी फूड रेंज को कंपनी द्वारा बिना प्रिजर्वेटिव की फ्रेश रखा गया, इसे टेक्नोलॉजी की इस्तेमाल से तैयार की गई है। यही चीज सभी को बहुत लुभा रही है।