अडानी मामले को लेकर विपक्षी नेताओं ने संसद से ED दफ्तर तक निकाला पैदल मार्च, पुलिस ने विजय चौक पर रोका

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (15/03/2023): अडानी विवाद को लेकर लगातार लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। पिछले दो दिनों से लगातार लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण स्थगित की जा रही है। विपक्ष के तमाम नेताओं के तरफ से आज संसद भवन से लेकर ईडी कार्यालय तक पैदल मार्च निकालने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिसबल की भारी तैनाती के कारण उन्हें विजय चौक पर ही रोक दिया गया।

पैदल मार्च में शामिल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने कहा कि हम अडानी मामले में ज्ञापन सौंपने के लिए ईडी दफ्तर जा रहे हैं लेकिन सरकार हमको विजय चौक के पास भी नहीं जाने दे रही है। जो लोग अपने पैसे सरकार के विश्वास के साथ बैंक में रखते हैं वही पैसे सरकार एक व्यक्ति को सरकार की संपत्ति खरीदने के लिए दे रही है।

खड़गे ने कहा कि मोदी जी ऐसे लोगों को प्रोत्साहन दे रहे हैं। जिस व्यक्ति ने 1650 करोड़ रुपए से अपने करियर की शुरुआत की और अब उसके पास 13 लाख करोड़ की संपत्ति है तो हम चाहते हैं कि इसकी जांच हो। प्रधानमंत्री और अडानी का क्या रिश्ता है।

अदानी मामले पर जेपीसी जांच की मांग करते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार जानती है कि अगर उन्होंने हमारी JPC की मांग को मान लिया तो जनता के सामने उनकी धज्जियां उड़ जाएगी। भाजपा के सभी भ्रष्टाचार आम लोगों के सामने साबित हो जाएंगे।।