टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04/03/2023): दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल मनीष सिसोदिया को आज शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 10 मार्च को किया जाएगा। साथ ही कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड भी 6 मार्च तक बढ़ा दिया है।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से कहा, “बार-बार एक ही सवाल पूछकर मुझे 9-10 घंटे पूछताछ के लिए बिठा रहे हैं।”
वहीं अब कोर्ट द्वारा सीबीआई रिमांड बढ़ाने पर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आया है। उन्होंने कहा कि “सीबीआई को सबूत और सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है। वे केवल वही सुन रहे हैं जो केंद्र सरकार कह रही है। यह पूरी प्रक्रिया मनीष सिसोदिया को परेशान करने के लिए है।”
बता दें कि दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद रविवार यानी 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।