सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरे ‘आप’ कार्यकर्ता, खूब चला हाई वोल्टेज ड्रामा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (04/03/2023): दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक बढ़ा दी है। मनीष सिसोदिया को 2 दिनों की सीबीआई रिमांड में भेजा गया है, सीबीआई ने 3 दिन की रिमांड मांगी थी, कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड दी है।

वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ लगातार आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है आज जब सिसोदिया की पेशी राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही थी तब आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह की अगुवाई में प्रचंड प्रदर्शन किया।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी राजनीतिक षड्यंत्र के अंदर बीजेपी ने फर्जी के शो में करवाई है ये बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदर्शन में शामिल आम आदमी पार्टी के नेता भारतीय जनता पार्टी कार्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश की लेकिन भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी कि चलते उन्हें रोक दिया गया।।