सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर मीनाक्षी लेखी बोली – सरकारी संस्थाएं सबूत मिलने के बाद कार्रवाई करती है

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (27/02/2023): दिल्ली में कथित तौर पर हुए शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है, इसके साथ ही दिल्ली में जो सियासी बवाल है वह बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है।

इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह सरकारी संस्थाएं हैं और वह सरकारी तौर पर काम करती हैं। जो व्यक्ति IT अधिकारी रह चुका है, उसकी भी जांच होनी चाहिए। सरकारी संस्थाएं सबूत मिलने के बाद कार्रवाई करती हैं। भाजपा के कहने पर काम कर रही होती तो (दिल्ली) चुनाव से पहले उनको गिरफ़्तार कर लिया होता।।