उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है सिसोदिया पर आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 फरवरी 2023): दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले मामले में लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्य सचिव की रिपोर्ट में लगाए गए आरोप

• शराब कंपनियों को लाइसेंस फ़ीस में 144.36 करोड़ रु की छूट दी गई , कोविड में दुकान बंद रहने के नाम पर।

• 2021-22 में जिनको शराब के लाइसेंस मिले उनको टेंडर होने के बाद फायदा पहुंचाया गया।

• एक लाइसेंस आवेदक कंपनी को 30 Cr की रक़म लौटाई क्योंकि वो हवाई अड्डे क्षेत्र में ज़रूरी NOC लेने में नाकाम रही।

•  विदेशी शराब पर 50 रु/केस की छूट दी गई

• सिसोदिया ने शराब का लाइसेंस लेने वालों को टेंडर होने के बाद आर्थिक फ़ायदे पहुंचाए जिससे सरकारी ख़ज़ाने को बहुत घाटा हुआ।

• मनीष सिसोदिया जो एक्साइज़ विभाग के मंत्री थे उन्होंने बड़े फ़ैसले किए और लागू करवाए जो तय प्रावधानों और नोटिफ़ाइड एक्साइज नीति के ख़िलाफ थे।