टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (28/01/2023): चार धाम की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर है। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने चारों धाम के कपाट खुलने की तारीखों की आज यानी शनिवार को घोषणा कर दिया गया है। इसके लिए तैयारीयां भी शुरू कर दी गई है। केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। तो वहीं गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे।
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति से दी गई जानकारी के मुताबिक, “चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। पूर्व में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल निर्धारित थी।”
बता दें कि नवंबर महीने में चारों धाम के कपाट बंद कर दिए गए थे। बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना के पश्चात विधि विधान से कपाट खुलने की तिथि तय की गई।