पटना: बिहार की राजनीति में चल रही हलचल के बीच बीते रात बिहार के उपमुख्यमंत्री पर हमला हुआ. इस हमले के पीछे पार्टी ने आरजेडी पर आरोप लगाया. हमले में सुशील मोदी सुरक्षित हैं जबकि उनकी कार को नुकसान पहुंचा है.
घटना वैशाली जिले के चकसिकंदर इलाके की है. ये हमला उनकी गाड़ी पर हुआ. हालांकि उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पूरी तरह ठीक हैं. घटना की जानकारी सुशील मोदी ने अपने ट्वीटर अकांउट पर दी और ट्वीट कर अपने समर्थकों से शांत रहने की अपील की. मंगलवार की शाम डिप्टी सीएम सुशील मोदी महनार के पूर्व विधायक डॉ. अच्युतानंद की मां के श्राद्धकर्म में उनके गांव कालापहाड़ जा रहे थे. हमले का आरोप बीजेपी ने आरजेडी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है. बता दें कि बिहार की राजनीति में आए बड़े बदलावों में सुशील मोदी की अहम भूमिका रही है. सुशील मोदी ने लालू और उनके पूरे परिवार को भ्रष्टाचार के आरोपो में घेरा था, जिसके चलते महागठबंधन टूट गया था और अब राज्य में जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन की सरकार है.