टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (24/01/2023): एमसीडी चुनाव के बाद दिल्ली में आज दूसरी बार मेयर के चुनाव हो रहा है। पिछली बार मेयर के चुनाव में पार्षदों के तरफ से हंगामा किया गया इसके बाद मेयर का चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
आज दोबारा दिल्ली में मेयर के चुनाव हो रहा है और सिविक सेंटर में जो पार्षद आए हैं उनका शपथ ग्रहण चालू है। इस बीच पार्षदों के शपथग्रहण के दौरान बीजेपी के नेताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच जमकर नारेबाजी देखने को मिला।
दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और सदन से स्थायी समिति के 6 सदस्यों के प्रतिष्ठित पदों के लिए आज चुनाव होगा। इसके मद्देनज़र MCD मुख्यालय के सिविक सेंटर में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
दिल्ली नगर निगम के महापौर, उप महापौर और सदन की स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के चुनाव से पहले सिविक सेंटर, एमसीडी मुख्यालय के अंदर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 12 कमांडो और 70 सिविल डिफेंस वालंटियर्स मार्शल के तौर पर तैनात किए गए हैं।।