राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (22/01/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में अगले दो दिन जलापूर्ति बाधित रहेगी। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने कल यानी शनिवार को ट्वीट करके दिया है। दिल्ली जल बोर्ड ने ट्वीट में कहा है, “भूमिगत जलाशय व बूस्टर पम्पिंग स्टेशन की फ्लशिंग के वार्षिक कार्यक्रम की वजह से 23 और 24 जनवरी को दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।”

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक बी2 (मेन) जनकपुरी बीपीएस, एमआईजी फ्लैट सेक्टर-ए पॉकेट-बी और सी किशन गढ़, राजपुर, बुध विहार, मदनगीर, पॉकेट-10बी डीडीए फ्लैट्स जसोला विहार, छुरिया मोहल्ला, पंचमुखी मंदिर, लाल कुआं, 760 एलआईजी पैकेट-3, सेक्टर-14, द्वारका क्षेत्र, घोघा डेयरी, जल भराव स्थल पुराना अवंतिका, कुतुब गढ़, कटेवारा, मुंगेश पुर, नंगल ठाकरान, बजित पुर, औचंदी, हरेवली, पीतम पुरा और शालीमार बाग, केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, संसद, इंडिया गेट, अशोक रोड, निर्माण भवन, सुंदर नगर, लोधी रोड, विज्ञान भवन, कनॉट प्लेस, आर.एम.एल. अस्पताल, जनपथ, आराम बाग, डीआईजेड सेक्टर, और आसपास के क्षेत्र, रकाब गंज, नॉर्थ एवेन्यू, और अन्य एनडीएमसी क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगा।

इसके अलावा डिफेंस कॉलोनी, कोटला मुबारकपुर साउथ एक्सटेंशन, लाल टंकी, महरौली क्षेत्र, मैदानगढ़ी, आरपीएस नंबर 10 मदगिरी, पॉकेट-9बी डीडीए फ्लैट्स जसोला विहार, चुंगी नंबर-02, लाल कुआं, एचआर-ब्लॉक, पी.पी. पुर, (360 + 864) पॉकेट-2, सेक्टर-14, द्वारका एरिया, खाम पुर, सिंघोला, बकोली, हमीद पुर और सिंघू गांव, 340 एलआईजी डीयू पॉकेट-जे सेक्टर 16 रोहिणी, कुतुब गढ़, कटेवारा, मुंगेश पुर, नंगल ठाकरान, बाजीत पुर, औचंडी, हरेवली, पीतम पुरा और शालीमार बाग, केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, संसद, इंडिया गेट, अशोक रोड, निर्माण भवन, सुंदर नगर, लोधी रोड, विज्ञान भवन, कनॉट प्लेस, आर.एम.एल. अस्पताल, जनपथ, आराम बाग, डीआईजेड सेक्टर, और आसपास के क्षेत्र, रकाब गंज, नॉर्थ एवेन्यू, और अन्य एनडीएमसी क्षेत्र शामिल हैं।

दिल्ली जल बोर्ड ने संबंधित इलाकों के निवासियों को सलाह दिया है कि पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही भर कर रख लें। हालांकि पानी की आवश्यकता होने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा।