टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (16/01/2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं। वहीं अब भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है, जो अभी भी जारी है। इस बैठक में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटेल चौक से संसद मार्ग तक रोड शो किया।
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज यानी सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे पहले राज्य महासचिवों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्टों की समीक्षा की। इसके बाद भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।।