ट्रैफिक पुलिस ने गुरु गोविंद सिंह जयंती को लेकर जारी किया ट्रैफिक एडवाइजरी

Traffic Police

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (01 जनवरी 2023): गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर दिल्ली में नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस साल यह कार्यक्रम आज, रविवार सुबह करीब 9.30 बजे गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब से शुरू होगा और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पर खत्म होगा। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को ट्वीट कर एडवाइजरी जारी किया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब, तालकटोरा रोड, शंकर रोड, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, रणजीत नगर, शादीपुर डिपो, मोती नगर, नजफगढ़ रोड, कीर्ति नगर, रमेश नगर, राजा गार्डन, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर मोड़, तिलक नगर, जेल रोड, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, ए ब्लॉक, फतेह नगर यातायात प्रतिबंध रहेगा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आर/ए रेल भवन, चौधरी दीप चंद मार्ग, राजा गार्डन चौक, भानुमति रोड, आर/ए तालकटोरा, मोती लाल नेहरू आर्क, आर/ए गोल डाक खाना, शादीपुर मेन बाजार रोड, पैसिफिक मॉल रेड लाइट, श्रीमती मनमोहन कौर चौक, गुरुद्वारा नानक सर चौक, पंपोश रोड, आर/ए जीआरजी गीता मंदिर मार्ग, गोस्वामी गिरधारी लाल मार्ग, आर/ए तिलक नगर, आर/ए आरएमएल, आर/ए बग्गा, रमन लांबा मार्ग, डॉ. के.एस. कृष्णन मार्ग, मोती नगर चौक, हरि नगर चौक, 11 मूर्ति और पूसा रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन पॉइंट्स है।।