दिल्ली में इन जगहों पर 24 घंटे खुले रहेंगे 5 सितारा होटल और रेस्तरां

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (31/12/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पांच सितारा और चार सितारा होटलों में सभी रेस्तरां और भोजनालय, जो हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी परिसर के अंदर आता है उसे 24 घंटे खोलने की अनुमति दी गई है। आवश्यक शुल्क के भुगतान करने के बाद होटल, रेस्तरां और भोजनालय 24 घंटे खुले रहेंगे। आवेदकों को 49 दिन से भी कम समय में लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं अब लाइसेंसिंग प्रक्रिया के तहत 28 दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक “दिल्ली में 5 और 4 सितारा होटलों में सभी रेस्तरां/भोजनालय, जो हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी परिसर के भीतर हैं, को आवश्यक शुल्क के भुगतान के बाद 24X7 आधार पर संचालित करने की अनुमति दी गई है। आवेदकों को 49 दिनों से कम समय में लाइसेंस प्राप्त होगा; लाइसेंसिंग प्रक्रिया के तहत अब 28 दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है।”